मानिकपुर ब्लॉक में उपचुनाव में अतुल ने मारी बाजी
1 min read
चित्रकूट– मानिकपुर ब्लाक के ददरी माफी में हुवे उप चुनाव पर अतुल कुमार अनाज ओसाता किसान ने मारी बाजी 603 मत पाकर हुवे विजयी विपक्षी दल रानी देवी 601 मत पाकर दूसरे नःम्बर पर रहीं विपक्षी दल रानी देवी ने प्रसाशन पर लगाया वोट गिनती पर हेराफेरी का आरोप कहा वोट डालने वाली लिस्ट 1640 की और मत की गिनती 1638 की।
सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०