जलस्तर बढ़ने से टूटा सम्पर्क
1 min read
चित्रकूट – मानिकपुर बरगदहा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ा दर्जनों गांवों का संपर्क मानिकपुर तहसील मुख्यालय से टूटा। मानिकपुर क्षेत्र मे लगातार हो रही पहाड़ों में बारिश के चलते बरदहा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ा, जिससे रानीपुर और गिदूरहा संपर्क मार्ग के बीच रपटे का जलस्तर बढ़ जाने से आधा दर्जन गांव का संपर्क मानिकपुर तहसील मुख्यालय से टूट गया है।
सुभाष चंद्र भारत विमर्श चित्रकूट उ.प्र.