ग्रामोदय विवि के बीएससी के विद्यार्थियों ने टेढ़ी में किया ग्राम प्रवास
1 min read
चित्रकूट- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के अंतर्गत संचालित बीएससी ( गणित, कम्प्यूटर विज्ञान व भूविज्ञान समूह ) पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने आज टेढ़ी में एक दिवसीय ग्राम प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया। ग्राम प्रवास के इस विशिष्ट कार्यक्रम का नेतृत्व विज्ञान संकाय के प्राध्यापक डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ रवि चौरे,डॉ सीता शरण गौतम एवं रामस्वरूप यादव ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने टेढ़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ विचार विमर्श कर उनके मन में विज्ञान के प्रति हिचक को दूर किया व विज्ञान के प्रति रुचि और आकर्षित करने वाले उदाहरण बताया। और प्रार्थना सभा मे सहभागिता की। पंचायत भवन टेढ़ी में सम्पन्न बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, वन, जल आदि से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों ने प्राप्त किया अपने पास उपलब्ध अनुभव को शेयर भी किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम टेढ़ी के मंदिरों में जाकर विद्यार्थियों ने आध्यत्मिक ऊर्जा प्राप्त की व साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०