सतना जिला अस्पताल में होमगार्ड सैनिक की गुंडई ,हुआ लाइन अटैच
1 min read
सतना – मामला रामपुर बघेलान का है जहां करेंट की चपेट में आने से किसान ज्ञानी यादव की मौत होने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजन तसल्ली के लिये मृतक का एक बार फिर से चेकअप करने की बात कह रहे थे, लेकिन जिला अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड सैनिक और अस्पताल गार्डो ने एक नही सुनी और शव को मर्चुरी ले जाने पर आमादा थे,
परिजन बिना चेकअप शव मर्चुरी नही ले जाने दे रहे थे, अपने जवान बेटे भाई को खो चुके दुःखी परिजनों को समझाने बुझाने और मनाने की बजाए होमगार्ड सैनिक और गार्डो ने मृतक किसान के भाई रंजीत यादव को पीटना शुरू कर दिया जिसकी सीधी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, आपको बता दें कि रामपुर के रामनगर में किसान ज्ञानी यादव धान लगाने के लिए खेत में मताई कर रहा था, तभी हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया जिसे रामपुर में प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद सतना जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिजन अपने सामने मृतक का एक बार और चेकअप करने की बात कह रहे थे, बस फिर क्या था होमगार्ड सैनिक और गार्डो को गुस्सा आ गया और मृतक के भाई रंजीत यादव को डंडे और घूंसों से पीट दिया, पीटने का लाइव वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है,
घटना के बाद आइके उपनारे डिस्टिक कमांडेंट ने सैनिक को लाइन हाजिर कर दिया है व जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०