शासकीय विद्यालय का पहुंच मार्ग दलदल में हुई तब्दील
1 min read
सतना – मध्यप्रदेश के सतना जिले भी बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच ऊँचेहरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत श्यामनगर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पहुँच मार्ग बारिश की वजह से दलदल में तब्दील हो गया है। जिसकी वजह से छात्र -छात्राओं को स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग में कीचड़ होने की वजह से छात्राएं साइकिल नहीं चला पा रही है। अनेक बार बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं, उनके कपड़े खराब हो रहे हैं। आपको बता दें कि लंबे समय से विद्यालय के सामने पहुंच मार्ग बनाने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक सरकार और जनप्रतिनिधियों ने कोई कदम नहीं उठाया है जिसकी वजह से स्कूल आने जाने में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०