पीवी सिंधु ने जीता एक और ख़िताब
1 min read
नई दिल्ली- पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के फाइनल में चीन की वांग झी को हराया। उन्होंने यह मुकाबला 21-9, 11-21 और 21-15 से जीता। सिंधु ने इस साल यह पहला सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है। इससे पहले, सिंधु ने दो सुपर-300 टूर्नामेंट सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का खिताब जीता था. सिंधु ने सिंगापुर ओपन जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड का दावा भी मजबूत कर लिया है।

भारत विमर्श भोपाल म.प्र.