सुंदर सतना विकसित सतना चुनाव जीते योगेश ताम्रकार का ऐलान
1 min read
सतना – महापौर का चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल है मतगणना स्थल के बाहर ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी की जा रही है और लोग नाच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर महापौर का चुनाव जीतने वाले योगेश ताम्रकार ने कहा है कि वह सुंदर सतना विकसित सतना और एक ऐसे शहर का निर्माण करेंगे जैसा कि स्थानीय जनता चाहती है। चुनाव जीतने के बाद मतगणना स्थल पर मीडिया से बातचीत करते हुए योगेश ताम्रकार ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि नगर निगम कार्यालय में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी भी काम के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि जैसा शहर होना चाहिए जिस तरह की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना की गई है मेरा प्रयास होगा कि मैं स्मार्ट सिटी की तरह शहर को विकसित करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि इसमें सभी का प्रयास आवश्यक है उन्होंने अपनी जीत के लिए सतना की जनता का आभार व्यक्त किया।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०