रमाकांत पयासी को जिला पंचायत जीत पर कलेक्टर ने दिया प्रमाण पत्र
1 min read
सतना – आज जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 20 से भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय रमाकांत पयासी जी प्रचण्ड मतों से विजयी होने के बाद आज जिला सतना कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी के हाथो से प्रमाण पत्र प्राप्त किया,
कलेक्ट्रेट में में बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओ नें मुँह मीठा कराकर,फूल माला पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत किया और ढ़ोल नगाड़े के साथ पूरे शहर में विजयी जुलूश निकाला गया,
साथ में भाजपा बाबूपुर मंडल के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा शैलू, जिला कार्यसमिति सदस्य संजीव गौतम जी,शुरसरी पंडित जी, सीधेश्वर सिंह बनाफर जी, द्वारिका प्रसाद मिश्रा जी शैलेन्द्र पयासी जी मनभरन पाडे मनसंतोश विशकरमा,शिव वरन सिंह, नेता सिंह,संदीप तिवारी,महेन्द्र तिवारी, रामकरन तिवारीआदि शैकड़ो कार्यकर्त्ता गण उपस्थित होकर आदरणीय पयासी जी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ दी ।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०