डॉक्टर ए० के० सिंह बने दिब्यांग विश्वविद्यालय के कुलसचिव
1 min read
चित्रकूट- जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय , चित्रकूट उत्तर प्रदेश के माननीय कुलाधिपति राघवीयो जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी ने आज अपराह्न डॉ० ए० के० सिंह को कुलसचिव पद पर नियुक्त किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री रमापति मिश्र ने कार्यभार ग्रहण कराया। डॉ० ए० के० सिंह इससे पूर्व डॉ० शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ,लखनऊ में उप कुलसचिव (डिप्टी रजिस्ट्रार) के पद पर कार्यरत रहे। आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राघवीयो जगदगुरु कुलाधिपति जी ने आपको कुलसचिव पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलसचिव डा० सिंह ने कहा कि मैं विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति जी के निर्देशो का पालन करते हुए विश्वविद्यालय में अपने पूर्व के प्रसाशनिक अनुभव से ऐतिहासिक विश्वविद्यालय में कार्य करेंगे। मै सभी विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों ,कर्मचारियों के सहयोग से ही आगे बढेंगे। एशिया के एकमात्र दिब्यांग विश्वविद्यालय में छात्र – छात्राओं को अनुशासित वातावरण ,शैक्षणिक स्तर पर उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराऐंगे। परम पूज्य गुरुदेव के संकल्प को सभी मिलकर पुरा करेंगे। छात्रों को पढने के साथ ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराएगे।पुनर्वास ,की ओर आगे बढेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की खयाति फैली है इसे नये – कलेवर मे देश ,समाज के सामने प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रो० योगेश चंद दुबे ने कुलसचिव को शुभकामनाएं दीं। कार्य भार ग्रहण करने के समय डीन डा० विनोद कुमार मिश्रा, डा०गोपाल मिश्रा , डा० अंबरीश राय ,डा०जयोती वैष्णव , डा० सुशील त्रिपाठी, हरिश्चंद्र मिश्रा, पीआरओ एस पी मिश्रा, सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक -कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नव नियुक्त कुलसचिव को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दीं।इस आशय की जानकारी पीआरओ एस० पी० मिश्रा ने दी।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०