चित्रकूट में मनाया गया गुरु महोत्सव
1 min read
चित्रकूट: आज व्यास पुजा के पर्व मे चित्रकूट मे मनाया गया गुरु पुर्णिमा महोत्सव। जिसमे दूर दूर से भक्तों की भीड़ जमा हुई एवं सभी भक्तों ने अपने अपने गुरुद्वारे में जा के गुरु का पूजन किया साथ ही गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा नए शिष्यो ने अलग अलग स्थानो में गुरु दीक्षा प्राप्त की। वहीं कामतानाथ में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली, लोगो ने इस तरह की तपती धूप मे परिक्रमा किया। चित्रकूट के आश्रम श्री तुलसीपीठ (परम पूज्य जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज), जानकी महल के महंत सीता शरण जी महाराज, फलाहारी आश्रम के महत रामप्यारे दास जी महाराज, भागवत पीठ के भागवताचार्य नवलेश दीक्षित जी, बड़े हनुमान जी मंदिर महंत योगेंद्र दास जी महाराज, श्रंगारवन आश्रम के रावतपुरा महाराज, सकादित महाराज,आचार्य आश्रम के राजगुरु महाराज, सिद्धगुफा (छोटीगुफा) के महंत इत्यादि सभी मठ-मंदिरों मे श्रद्धालुओं को आशीर्वाद मिला एवं सभी स्थानों मे प्रसाद के रूप मे भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही भारत विमर्श के प्रधान संपादक प्रियांशु चतुर्वेदी द्वारा राजगुरु आचार्य आश्रम एवं जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज तुलसीपीठ एवं अन्य गुरुओं का माल्यार्पण कर प्राप्त किया आशीर्वाद।









सुभाष चन्द्र की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.