ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी दूसरे एवं आरजीपीवी तीसरे स्थान पर रही
1 min read
भोपाल – ऑल इंडिया विश्व विद्यालय संगठन के तत्वाधान में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी शानदार प्रदर्शन किया। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने प्रतियोगिता में 12 गोल्ड एवं 6 कांस्य पदक के साथ दूसरा एवं आरजीपीवी ने 20 रजत एवं 8 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में कुल 43 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया आज एलएनसीटी ऑडिटोरियम में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रोफेसर सूनील कुमार गुप्ता वाईस चांसलर आरजीपीवी,डॉ अनुपम चौकसे प्रो चांसलर एलएनसीटीयू अध्यक्ष डीआरबीए,डॉ वी के साहू ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया 4 से 9 जुलाई तक आयोजित इस चैंपियनशिप में एलएनसीटीयू के खिलाड़ियों ने ट्रिपल पुरुष वर्ग में ध्रुव खन्ना,लक्ष्य प्रसाद ,भरत शर्मा,मुकेश कुमार,सौरभ पाटीदार,सौरभ राणा एवं महिला ट्रिपल वर्ग में रुक्मणि भिलाला, लता मालवीय,अमृता साहू,नूपुर मालवीय ने स्वर्ण पदक जीता जबकि सिंगल पुरुष वर्ग में आशीष व्यास,महिला सिंगल्स में आयुषी डबल्स महिला वर्ग में रंजू देवी, वर्षा बघेल ने कांस्य पदक जीता जबकि आरजीपीवी के खिलाड़ियों ने सिंगल्स में नितिन गुप्ता,ट्रिपल पुरुष में अतुल प्रकाश, अंकुल सिंह,शयन सिंह,अमन सिंह,विकास नागौर,मो उजैर शेख, महिला डबल्स में नीलम चतुर्वेदी, निधि राजपूत, मोनिका दुबे,श्रेया टिकको, तथा महिला सुपर इवेंट में श्वेता पंडिता,अदिति मालवीय, गीतांजलि चौरसिया, सृष्टि ओझा,सेजल जैन,प्रतीक्षा,निदा बेना, प्रिया तिवारी,श्रेया सनोडिया ने रजत पदक जीता जबकि डबल्स पुरुष वर्ग में अनूप पाठक,अतुल राव, अवरिल तिवारी,अजय सिंह तथा मिक्स डबल में श्रेया चौरसिया, ब्रह्मदेव राम जी तिवारी,ज्योति पाल,मो उमर ने कांस्य पदक जीता टीम की मैनेजर कोच श्रीमती रेणु यादव,रुचिता यादव,सचिन पुरविया,वीरेश पाटकर थे। प्रदेश सचिव ड्रॉप रोबॉल पंकज जैन ने बताया कि पहली बार इतना अच्छा परिणाम मिला है किसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत को जाता है एलएनसीटी विश्वविद्यालय में चैंपियनशिप से पूर्व पांच दिन का कोचिंग केम्प लगाया गया था जिसका परिणाम सामने है।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश