अमिताभ बच्चन रिलीज करेंगे बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म
1 min read
नई दिल्ली – ऐश्वर्या राय बच्चन मणि रत्नम की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक फिल्म पोनियिन सेल्वन यानी पीएस 1 से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। चोल राजवंश की इस कहानी पर बनी फिल्म में ऐश्वर्या का किरदार रानी नंदिनी का है।
फिल्म इसी साल सितम्बर में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज हो रही है और अब इसके प्रमोशंस शुरू हो चुके हैं। इसी क्रम में मुख्य स्टार कास्ट के कैरेक्टर लुक्स जारी करने के बाद अब पहला हिंदी टीजर रिलीज किया जा रहा है। यह टीजर कोई और नहीं, बल्कि खुद अमिताभ बच्चन जारी करेंगे।
पीएस 1 की टीम की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, हिंदी टीजर 8 जुलाई को शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा। पीएस-1 इस साल की उन फिल्मों में शामिल है, जो पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की जा रही हैं। फिल्म का निर्माण मद्रास टॉकीज और लायका प्रोडक्शंस ने किया है। संगीत एआर रहमान ने दिया है।
शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म से त्रिशा कृष्णन का लुक भी रिवील किया। फिल्म में त्रिशा राजकुमारी कुंडावई के किरदार में हैं। पीएश-1 की कहानी चोल राजवंश के राजाओं के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष की कहानी है।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश