पोलिंग बूथ में बैठे असामाजिक तत्वों को एसडीएम ने दिखाया बाहर का रास्ता
1 min read
चित्रकूट – नगर परिषद नगरीय चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे मतदान में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले। नगर परिषद क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों में निर्वाचन अधिकारी पीएस त्रिपाठी जायजा लेने निकले उसी दौरान सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौबेपुर पोलिंग में कुछ असामाजिक तत्व बैठे पाए गए तभी निर्वाचन अधिकारी के हिदायत देने के बाद भी वहां बैठे रहे लेकिन कुछ लोग के द्वारा आदेश का पालन नहीं किया तभी निर्वाचन अधिकारी ने कृष्ण मोहन गौतम को कड़ी हिदायत दी और पुलिस बल से पोलिंग बूथ से बाहर भगाया साथ ही हिदायत दी की पोलिंग बूथ से 100 मीटर के दायरे से दूर बैठे नहीं तो उचित कार्यवाही किया जायेगा इस दौरान चित्रकूट थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०