निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों से भराए गए अनुबंध पत्र
1 min read
चित्रकूट – प्रदेश में जारी नगरीय निकाय चुनावों के प्रथम चरण में शांति पूर्ण सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कवायद की जा रही है।ताकि आगामी 6 जुलाई को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके।
इसी क्रम में नगर परिषद चित्रकूट के चुनाव निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मझगंवा पी एस त्रिपाठी द्वारा नगर परिषद के क्रमश: एक दो तीन और चार वार्डों के अभ्यर्थियों से अनुबंध पत्र भरवाए गए।एसडीएम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चुनावों को शांति और सौहार्द पूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु अनुबंध पत्रों को भरवाया गया है।अनुबंध पत्र के अनुसार आगामी छः माह तक अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से लड़ाई झगड़ा न करें।जिसके लिए अनुबंध पत्र भरवाए गए हैं।पालन न करने पर एक लाख रु तक का जुर्माना और छः माह तक जेल की कार्यवाही की जा सकती।बैठक में शामिल एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा शांति पूर्ण सुरक्षित मतदान संपन्न कराए जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की जानकारी प्रदान की गई।इसके अलावा निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मझगंवा पी एस त्रिपाठी और एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन के नेतृत्व में चार थानों क्रमश: चित्रकूट, मझगंवा, बरौन्धा और धारकुंडी के पुलिस बल द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च किया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०