पहाड़ी रोड़ तलाब में तब्दील तैर रहे हैं लोग
1 min read

पहाड़ी चित्रकूट उप्र – बिसण्डा रोड पहाड़ी बस स्टैंड से 500 मीटर दूर स्थित रोड इतनी अधिक खराब हो गई। कि अब उसे रोड नही तालाब कह देना कोई गलत नही है। आखिरकार PWD विभाग कुम्भकर्ण नीद से कब जागेगा। कौन कर रहा है बडी लापरवाही। जब कोई अप्रिय घटना घटित हो जायेगी तभी विभाग की ओर से इस रोड का निर्माण कार्य चालू होगा। इस रोड से दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना प्रतिदिन होता है। कुछ लोग अपनी मोटरसाइकिल, ई-रिक्सा, आटो टैक्सी, जीप, बस के द्वारा इस प्रकार की रोड से निकलते है। कब बड़ी घटना हो जाये ये कोई नही जाता है। यदि इस प्रकार गढ्ढे वाली रोड रही तो बहुत जल्द देखने को मिलगी। विभाग द्वारा कर्मचारियो की लापरवाही से अप्रिय घटना हो सकती है।

सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उप्र