बहुजन समाज पार्टी ने निकाली रैली ,सईद अहमद के पक्ष में लोगो से मतदान करने की की अपील
1 min read
सतना- बहुजन समाज पार्टी ने महापौर पद के प्रत्यासी सईद अहमद व वार्ड प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने को लेकर शनिवार को विशाल रैली निकाली ,जो सतना के सेमरिया चौक में बाबा साहब की प्रतिमा मालार्पण कर प्रारंभ हुई,ये रैली अस्पताल चौक, पन्नीलाल चौक, जयस्तम्ब चौक से होती हुई धवारी से सिविल लाइन सम्पन हुई ।।इस रैली में महापौर प्रत्यासी सईद अहमद,गेंदलाल पटेल,कुदरत उल्ला बेग,रईस खान,जगदीस त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के लोग व समर्थक शामिल रहे।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०