May 20, 2025

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में परीक्षा सम्पन्न

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित एमएससी (कृषि) पाठ्यक्रम के सत्र 2022 – 23 में प्रवेश हेतु परीक्षा ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रबंधन, विज्ञान व अभियांत्रिकी संकाय में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने आयोजित प्रवेश परीक्षा का औचक निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। कुलपति प्रो मिश्रा ने प्रवेश समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों , संकाय वार परीक्षा अधीक्षको व कक्ष निरीक्षकों, कुलानुशासक, सुरक्षा अधिकारी आदि से निरीक्षण के दौरान चर्चा भी की। प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो हरि शंकर कुशवाहा, उपकुलसचिव डॉ कुसुम सिंह, आईटी प्रभारी प्रो एस के चतुर्वेदी व परीक्षा नियंत्रक डॉ ललित कुमार सिंह भ्रमण में मौजूद रहे।परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रो आई पी त्रिपाठी, डॉ आंजनेय पांडेय व डॉ सी पी गुजर ने अपने अपने संकायों में सम्पन्न हो रही परीक्षा की जानकारी दी। अध्यक्ष एवं सचिव प्रवेश समिति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 328 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र निर्गत किये गए थे, जबकि 285 अभ्यर्थियों ने सहभागिता की।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *