डॉ विपिन मिश्रा ने संभाला बांदा डी०आई०जी०प्रभार
1 min read

चित्रकूट उप्र – डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने आज भगवान श्री कामता नाथ जी में टेका माथा उसके बाद बाँदा डी०आई०जी० का प्रभार संभाला साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय से शोध की उपाधि और एल एल बी, एल एल एम की डिग्री हासिल कर अपनी तेज तर्रार छवि में कार्य करने के लिए प्रदेश में जाने जाते है साथ ही इनको कानून व्यवस्था को लागू करने में महारथ हासिल है। डॉ विपिन को चित्रकूट जनपद में एडिशनल एसपी के रूप में कार्य करने का अनुभव भी रहा है आप उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों जैसे अम्बेडकर नगर, हरदोई,मिर्जापुर,जौनपुर, सुल्तानपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक के रूप में सुदृढ़ और सुव्यवस्थित कार्य शैली से जनता और जनप्रतिनिधियों को प्रभावित किया है।

सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०