बाबा के भेष में रहा शातिर अपराधी को चित्रकूट से पुलिस ने दबोचा
1 min read
चित्रकूट- औरैया पुलिस ने चित्रकूट के एक बाबा को किया गिरफ्तार नाम व भेष बदलकर चित्रकूट में रह रहा था शातिर अपराधी, 24 वर्षों से न्यायालय मफरूर वा जनपद से वांछित 50 हजार रुपये का इनामी मोस्ट वांटेड लालाराम गैंग का मुख्य सदस्य छेदा सिंह सिंह उर्फ फिदा निवासी गांव भषोंन थाना आयाना पुलिस के हत्थे चढ़ा, यूपी के औरैया जिले का रहने वाला था शातिर अपराधी तबीयत खराब होने के बाद चित्रकूट से पहुंचा था गांव, शातिर के पास से बृजमोहन दास पुत्र राम बालक दास निवासी चित्रकूट के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, तथा राशन कार्ड हुआ है बरामद, कई वर्षों से चित्रकूट के टाठी घाट में किया निवास फिर आराधना आश्रम जानकी कुंड में सेवादार के रूप में दे रहा था सेवा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०