सिक्योरटी गार्ड ने मरीजों को ठगने वाली आशा कार्यकर्ताओं की गैंग को दिखाया बाहर का रास्ता
1 min read
सतना- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल सतना में सक्रिय आशा कार्यकर्ताओं की गैंग यहां उपचार हेतु आए मरीजों को ठगने से बाज नहीं आ रहीं। ड्यूटी पर तैनात सिक्योरटी गार्ड जब इन्हें यहां से खदेड़ने की कोशिश करता है तो ये उनसे अभद्रता करने से भी नहीं चूकती। हॉस्पिटल में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं की एक जुगुलजोडी एक मरीज से ब्लड उपलब्ध करवाने के नाम पर 2000 रुपए की डिमांड कर रही थी। हालांकि वह अपने मकसद पर कामयाब हो पाती, इससे पहले ही यहां तैनात सिक्योरटी गार्ड ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। सिक्योरटी गार्ड की मानें तो हॉस्पिटल से निष्काषित आशा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बाहर निकलने पर देख लेने तक कि धमकी भी दी। जो भी हो, फिलहाल ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर ये आशा कार्यकर्ता यहां किसकी शह पर पनाह लेती हैं ?

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०