राम वन गमन डॉक्यूमेंट्री फिल्म का शुभारंभ
1 min read
चित्रकूट – विगत दिनांक 21 जून 2022 को चित्रकूट के पावन धाम के श्री राम घाट से प्रसिद्ध श्री गोपाल दास जी आश्रम मंदिर में भव्य सुंदर कांड की सकीर्तन प्रस्तुति एवं भंडारे भोज •आयोजन के द्वारा श्री राम वन गमन नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का शुभारंभ सत्यवान प्रोडक्शन हाउस भोपाल के प्रमुख श्री यश श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महंत श्री राम जी दास संतोषी अखाड़ा तथा श्री अमित चौहान जी उपस्थित रहे यह फिल्म श्री प्रभु राम जी के द्वारा वन में बिताए गए समय की जीवनकाल पर बनाई जा रही है जिसके निर्देशक श्री एम. एच शर्मा जी हैं तथा इसके प्रोड्यूसर यश श्रीवास्तव हैं, फिल्म के निर्माता चाहते हैं की फिल्म के माध्यम से आज की पीढ़ी राम जी के वनवास के समय जीवन को जाने की किस प्रकार उत्कृष्ट सुख सुविधाओं को त्याग कर कठिनाई भरा जीवन बिताया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०