रक्तदान दिवस पर दिव्यांगों ने रक्त-दान कर समाज को दी नई प्रेरणा
1 min read
सतना- समाजसेवी संस्था सिन्धु विकास समिति,द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर महंत स्वामी खिम्यादासजी के आशीर्वाद एवं डॉ प्रवीण श्रीवास्तव जी लायन सुधीर जैन (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) श्री संजय तीर्थवाणी लायन सत्येंद्र शर्मा संस्था के संरक्षक श्री गोपी गेलानी श्रीचंद मनवानी मनोहर डिगवानी की गरिमामय उपस्थिति में संस्थाध्यक्ष विनोद गेलानी के मार्गदर्शक में संत मोतीराम आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया सर्वप्रथम महंत स्वामी खिम्यादास जी के आशीर्वाद से दिव्यांग रोशनी चौधरी,विनय पांडे,सुशील तिवारी, नीरज कुशवाहा,उदय कुमार ने रक्तदान कर समाज को एक नई प्रेरणा दी।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०