स्पेन के तालाब में दिखे रणबीर और श्रद्धा कपूर
1 min read
नई दिल्ली – हाल ही में आलिया भट्ट के साथ शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर इस वक्त स्पेन में श्रद्धा कपूर के साथ हैं। स्पेन के किसी तालाब में दोनों स्विमसूट में नजर आए रणबीर और श्रद्धा लव रंजन डारेक्टोरियल फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग सीक्वेंस की शूटिंग के लिए स्पेन पहुंचे हैं, जहां किसी गहरे तालाब में वे स्विम वेयर में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस शूटिंग के दौरान श्रद्धा बिकीनी में नजर आईं और रणबीर स्विमिंग शॉर्ट्स में दिखे। जिसके बीच में श्रद्धा कपूर और रणबीर एक-दूसरे के साथ पानी में घूमते नजर आ रहे हैं। इससे पहले श्रद्धा और रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया था जिसमें दोनों स्पेन की सड़क पर डांस करते दिखे थे।
फीमेल कोरियॉग्राफर श्रद्धा और रणबीर को डांस स्टेप्स सिखाती नजर आ रही थी। यह पहली बार होगा जब रणबीर और श्रद्धा स्क्रीन पर एकसाथ नजर आएंगे। इस फिल्म में बोनी कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में हैं।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश