सतना प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और प्रक्रिया के संबंध में दक्ष रहें
1 min read
सतना- त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदान दलों में नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रथम प्रशिक्षण शासकीय कन्या उमावि धवारी सतना में आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दल के अधिकारियों से कहा कि चुनाव के प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को चुनाव का व्यापक अनुभव है। लेकिन चुनाव की प्रक्रिया हर बार अपडेट होती है। इसलिए मतदान और मतगणना प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी प्राप्त कर सभी शंकाओं का समाधान प्रशिक्षण के दौरान सुनिश्चित कर लें। उन्होँने कहा कि पूरी मतदान और मतगणना प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके दायित्व के बारे में विस्तार से समझाया।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान मतपत्र और मतपेटी के माध्यम से संपन्ना होगा। मतदान दलों को मतपेटी में डाले गए मतों की गणना का कार्य मतदान केंद्र पर ही करना है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०