May 29, 2025

18 जुलाई के बाद आएगी किसानों को सब्सिडी

1 min read
Spread the love

भोपाल- 25 मई 2022 से मध्यप्रदेश के कृषि विभाग द्वारा किसानों को बुआई हेतु आवश्यक कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसका 6 जून के दिन अंतिम दिन था, परंतु राज्य में पंचायत चुनाव के चलते 28 मई से ही आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा अभी लॉटरी जारी नहीं की जाएगी। सामान्यतः आवेदन समाप्त होने के पश्चात ही कृषि अभियांत्रिकी विभाग चयनित किसानों की सूचि जारी कर देता है। जिसमें चुनाव के चलते अब देरी हो सकती है।  
किसानों से इन कृषि यंत्रों के लिए माँगे गए थे आवेदन
मध्य प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा राज्य के सभी ज़िलों के अलग-अलग किसान वर्गों के लिए कृषि यंत्र अनुदान पर देने हेतु लक्ष्य जारी किए गए थे। किसान इन कृषि यंत्रों के लिए जारी किए गए लक्ष्य के विरुद्ध 25 मई से 6 जून 2022 तक आवेदन कर सकते थे। यह सभी कृषि यंत्र इस प्रकार है :-

  1. रोटावेटर 
  2. रिवर्सिबल प्लाऊ 
  3. सीड ड्रिल 
  4. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल 
    इसके अलावा जिन भी किसानों के द्वारा सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल हेतु आवेदन किये थे वह जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, रेज्ड बेड प्लान्टर, रिजफर्रो प्लान्टर, मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर का भी चयन करने का विकल्प भी दिया गया था। 
    पंचायत चुनाव के परिणम के बाद जारी होगी चयनित किसानों की सूची 
    मध्य प्रदेश में अभी त्रिस्तरीय चुनाव चल रहे हैं, चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद जब आचार संहिता हट जाएगी उसके बाद ही जिन किसानों ने इस दौरान आवेदन किए हैं उनमें से किसानों का चयन कर सूची जारी की जाएगी । किसान आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही लॉटरी ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx पर देख सकेंगे। उम्मीद की जा रही है की 18 जुलाई के बाद जब आचार संहिता समाप्त हो जाएगी तब प्राप्त आवेदनों में से किसानों का चयन कर लिस्ट जारी की जाएगी, इसलिए किसानों को चयनित किसानों की सूचि देखने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *