कांग्रेश में कुर्सी की दावेदारी, टिकट के लिए चल रही खींच तान
1 min read
सतना शहर का संग्राम का आगाज हो चुका और लड़ाके अपनी अपनी दावेदारी कर रहे, सतना नगर निगम के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने अपने पर्यवेक्षक भेज कर राजनीतिक समीकरण की टोह ली, और निगम महापौर और पार्षद के टिकट के लिए रायसुमारी की है,
दाबेदारो के आवेदन और बायोडाटा एकत्रित किए गए, कांग्रेस कार्यलाय में कांग्रेस नेत्री पद्मा शुक्ला और नितिन पटेल ने दाबेदारो कि जांच परख की है, सतना नगर निगम के पैंतालीस वार्डो के लिए दावेदारो के आवेदन लिए, वही महापौर की टिकट के लिए आठ दावेदारो ने अपनी दावेदारी पेश की, सतना निगम की टिकट के लिए
सतना विधायक भी पर्यवेक्षक के साथ मौजूद रहे, सम्भवना है कि सतना निगम में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ विधायक को प्रत्याशी बनाने की मंशा जाहिर की है ऐसे में कांग्रेस के बगावत के आसार है, हालकि आखिरी निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी को लेना है, स्थानीय विधायक ने भी संकेत दिए कि जो भी निर्णय पार्टी लेगी उसका पालन होगा।
आपको बता दें कि जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में निकाय चुनाव के दावेदारों की हुई बैठक में किसी भी महिला कार्यकर्ता को कुर्सी नहीं मिली, तकरीबन दो दर्जन महिलाओं को महिला पर्यवेक्षक की मौजूदगी में जमीन पर ही बैठना नसीब हुआ, वही पर्यवेक्षक समेत जिले भर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुर्सियों पर जमे रहे,
हैरानी की बात है कि महिलाओं के सम्मान और उनके हक की बात करने वाली कांग्रेस में किसी भी नेता का ध्यान इसकी तरफ नहीं गया ज्यादातर नेता अपनी टिकट और अपनों को टिकट दिलाने की चर्चा में व्यस्त रहें।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०