सतना पुलिश ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह की दो महिला सदस्य को कानपुर से किया गिरफ्तार
1 min read
सतना- शहर में दो महिलाए गहने लेने के बहाने ज्वैलरी सोप में दाखिल होती हैं और पलक झपकते ही लाखों के जेवर पार कर फरार हो जाती हैं, लेकिन इस सनसनी खेज चोरी की घटना का दुकान दर को अहसास भी नही हो पाता, कुछ ऐसी ही घटना 27 मई को दिनदहाड़े सतना के सराफा बाजार में घटी,
घटना को अंजाम देने वाला महिलाओं का यह गिरोह अंतरराज्यीय गिरोह था, जिसने कई राज्यों के कई जिलों में बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था, सतना में हुई बड़ी चोरी की घटना के बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार हो गए, इनके पास से 17 लाख से ज्यादा के जेवरात मिले हैं।

सतना की कोतवाली थाना पुलिस ने अंतर राज्जीय महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिनके पास से 17 लाख से ज्यादा के गहने भी बरामद हुए हैं, गिरोह के गिरफ्तार हुए सदस्यों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है, सभी उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले है,
गौरतलब है कि बीते 27 मई को सतना के सराफा बाजार में इस गिरोह ने धावा बोला था, और गौरी ज्वेलर्स शॉप में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस तत्काल हारकर में आई, चोरी की घटना के बाद पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची और पता चला कि उस वक्त कई ट्रेनें उत्तर प्रदेश की तरफ गई है,
पुलिस ने अनुमान लगाया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं लिहाजा पुलिस की कई टीमें गठित की गई और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर और मानिकपुर के लिए रवाना की गई, पुलिस को सूत्रों से पता चला कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला कानपुर की रहने वाली है, cctv फुटेज के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की और आखिरकार इन्हें गिरफ्तार कर लिया,
गिरफ्त में आए गिरोह से पुलिस ने पूछताछ की तो दर्जनभर से जादा चोरियों का खुलासा हुआ है, पुलिस ने बताया कि यह अंतर राज्जीय गिरोह है जो छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०