चित्रकूट पुलिस पस्त, चोर हैं मस्त
1 min read
चित्रकूट – धर्म नगरी चित्रकूट में इस समय चोरी की घटनाएं आम बात हो चुकी है। साथ ही लगने वाली हर माह अमावस्या मेले में दूर – दूर से आए तीर्थ यात्रियों की जेब कटना और चैन स्नैचिंग और गाड़ियों की चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती है। गौरतलब है की कुछ महीने पूर्व जनकीकुंड स्थित पान की दुकान और नयागांव नगर परिषद के पास मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ कर कुछ नगदी सहित लाखों का समान पार हो गया था लेकिन चित्रकूट पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई। जब हमारे द्वारा हो रही चोरी की घटनाओं के बारे में थाना प्रभारी से पूछा गया तो उनका सीधा और सरल जवाब था की हमे इस विषय में बोलने के लिए अधिकार नहीं है कह कर टाल दिया। आखिर पुलिस लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर कुछ जवाब देने के लिए तैयार क्यों नही है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०