सिविल न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान
1 min read
चित्रकूट – पूरे देश में चल रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में बुधवार को सिविल न्यायालय परिसर चित्रकूट में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री रबीना चौधरी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।स्वच्छता अभियान संचालन के दौरान नगर परिषद चित्रकूट के मुख्य नगर परिषद अधिकारी विशाल सिंह,स्वच्छता और अतिक्रमण प्रभारी प्रभात सिंह गहरवार सहित नगर परिषद के स्वच्छता कर्मचारियों और न्यायालयीन कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान में शामिल होकर न्यायालय परिसर की साफ सफाई की गई।स्वच्छता अभियान समाप्ति के पश्चात न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री रबीना चौधरी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री रबीना चौधरी द्वारा संदेश देते हुए कहा गया कि सबसे पहले हमे अपने मन को साफ स्वच्छ रखना चाहिए।उसके बाद जिस कार्य स्थल पर हम लोग काम करते हैं उसे साफ स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेवारी है।जिससे की कार्य करने में हमारा मन लगा रहे।अगर यह दोनो साफ स्वच्छ रहेंगे तभी हमारा देश भी साफ स्वच्छ रहेगा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०