ग्रामोदय विश्वविद्यालय में साप्ताहिक श्रमदान गतिविधि सम्पन्न
1 min read
चित्रकूट- कुलपति प्रो भरत मिश्रा के आवाहन पर आज रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर आयोजित श्रमदान में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल हुए। स्वच्छ चित्रकूट – सुंदर चित्रकूट अभियान के अंतर्गत कैम्पस स्वच्छता का दायित्व कुलपति प्रो भरत मिश्रा के आवाहन पर ग्रामोदय के शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने स्वयं संभाल लिया है।गत रविवार से प्रारंभ साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत कुलपति प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में प्रातःकाल श्रमदान हुआ। ललितकला विभाग के सामने वाले पूर्व चिह्नित छेत्र में श्रमदान किया गया। इंडियन बैंक व पोस्ट ऑफिस ब्लॉक के बगल में श्रमदान हुआ।यांत्रिक इकाई के प्रमुख इंजी सीपी बस्तानी ने बताया कि स्वच्छता श्रमदान के अंतर्गत एकत्रित कचड़े को कैंटीन के सामने स्टोर किया जाता है और इसी स्थान से नगरपंचायत की कचड़ा गाड़ी उठा कर अन्यत्र ले जाएगी।कुलसचिव डॉ अजय कुमार व खेल अधिकारी डॉ विनोद कुमार एवं डीओडब्ल्यू इंजी चंद्र प्रकाश बस्तानी ने साप्ताहिक श्रमदान का स्थलीय संयोजन किया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०