May 1, 2024

कर्मचारियों ने की प्रार्थना सभा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – आज महात्मा गांधी चित्रकूट चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के तत्वावधान में परम्परागत तरीके से मासिक प्रार्थना सभा का आयोजन विवेकानंद सद्भावना खुला सभागार में आयोजित की गई। इस विशिष्ट आयोजन की अध्यक्षता कुलपति प्रो भरत मिश्रा की। विद्यार्थियों के लिये मूल्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम के अनिवार्य अंग के रुप में आयोजित प्रार्थना सभा का संचालन व आयोजन आज ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से मिलकर पूरे उत्साह के साथ किया।
ॐ के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुई प्रार्थना सभा में कर्मचारी समूह ने विद्यार्थियों की भांति पूरी निष्ठा के साथ सरस्वती वंदना और कुलगीत प्रस्तुत किया।परीक्षा विभाग के अर्जुन गर्ग ने श्रीमद्भागवत गीता के अध्यायों में वर्णित अंशों को पढ़ा।लेखा विभाग के राजेंद्र तिवारी ने पर्यावरण जागृति गीत का वाचन किया।अभियांत्रिकी संकाय के इंजी राम सजीवन मौर्य ने कविता के माध्यम से भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रस्तुत किया।पुस्तकालय के देवीदयाल राजपूत ने संगीतमयी प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया।परीक्षा विभाग के सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रेरणास्पद विचार रखें।उपकुलसचिव डॉ कुसुम सिंह ने मॉरीशस यात्रा, मॉरीशस प्रवास के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि भारतवंशियों के संघर्ष और जीवटता के निशान आज भी मॉरीशस में मौजूद हैं।यूनेस्को के धरोहर के रूप में घोषित मॉरीशस के समुद्र तट के किनारे बने अप्रवासी घाट की 16 सीढ़िया गिरगिटिया के तौर भारत के लोगों द्वारा प्रारंभ किये गए करियर का जीवंत बखान करती है। डॉ कुसुम सिंह ने मॉरीशस में श्रीराम संस्कृति से प्रेम के उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए बताया कि रामचरित मानस का पाठ मॉरीशस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व संस्कृति – संस्कार का अभिन्न हिस्सा बन गया है।कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकार की गई प्रार्थना सभा के उदभव व विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि पाठ्यक्रमवार निर्धारित विषयों के अध्ययन के साथ साथ नैतिक मूल्यों, सामाजिक उत्तरदायित्व की व्यहारिक शिक्षा की दृष्टि से ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा वीएसआर पाठ्यक्रम के रूप में प्रार्थना सभा प्रत्येक माह आयोजित की जाती है।प्रो मिश्रा ने प्रार्थना सभा के अतीत का स्मरण करते हुए बताया कि प्रारंभ के दिनों में प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों -कर्मचारियों के साथ मंदा नाम की हिरणी भी नियत समय व स्थान पर शुक्रवार को आकर बैठती है।दुर्भाग्य से वह वर्षों पूर्व अपना शरीर छोड़ चुकी है।इस दौरान कुलपति प्रो भरत मिश्रा सबकी प्यारी मंदा को श्रद्धा से याद भी किया। रघुपति राघव राजाराम के सामूहिक भजन के बाद प्रार्थना सभा का विश्राम हुआ।प्रार्थना सभा का संचालन व संयोजन डॉ रामखेलावन पांडेय ने किया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.