December 13, 2025

ब्रेकिंग: समरस पंचायत के लिए प्रदेश के मुखिया ने की पहल

भोपाल: मध्य प्रदेश में पंचायत के चुनाव होने वाले हैं इसमें मप्र के मुख्यमंत्री मननीय शिवराज सिंह चौहान(मामा जी) द्वारा कहा गया कि क्या हम कुछ पंचायतों को प्रेरित कर उन्हें निर्विरोध चुनाव के लिए कह सकते है जिसे हम “समरस पंचायत” का नाम देंगे। समरस पंचायतों में कुछ सुविधाएं हम आउट ऑफ द वे जाकर देंगे जैसे वहां जितने भी हितग्राही हैं विभिन्न योजनाओं के, सभी को एक साथ लाभान्वित कर देंगे। रायसेन और नरसिंहपुर की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अपील की कि विधायक मंत्री अपने क्षेत्रों में कुछ समरस पंचायते बनाने की पहल करे जहां निर्विरोध चुनाव हो। आप पंचायत के लोगों को जोड़ें, उन्हें प्रोत्साहित करे। ऐसी पंचायतो में हम प्राथमिकता के आधार पर गरीब कल्याण की योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेट करने के प्रयास करे। मामा द्वारा कहा गया कि पंचायत के चुनाव में कई बार लड़ाई झगड़ा बहुत बढ़ता है। एक कोशिश यह हो जाए की कुछ समरस पंचायत ऐसी हो जाएं जहां चुनाव नहीं होंगे य़ह हम मिलकर तय करेंगे। ऐसे गांव में हम गरीब कल्याण और बाकी योजनाओं को शत प्रतिशत सेचुरेट कर देंगे। मैं मानता हूं कठिन काम है लेकिन, कई जगह हो सकता है और जहां हो सकता हैं वहां करो आप लोग!

भारत विमर्श भोपाल मप्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *