त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफ़ा
1 min read
त्रिपुरा- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इस्तीफा दे दिया है. राजधानी अगरतला में अगले सीएम नाम पर मुहर लगाने के लिए विधायकों की बैठक भी होगी, सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी आलाकमान विधायकों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए सीएम को चाहती है. बीजेपी ने भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में त्रिपुरा भेजा है. भूपेंद्र यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विश्वास पात्र व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है. त्रिपुरा में मार्च 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
बिप्लब कुमार देव ने शनिवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया. बिप्लब देब का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है, डब उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी,वह शुक्रवार तक दिल्ली में मौजूद थे और शनिवार सुबह ही राजधानी अगरतला लौटे हैं, बीजेपी आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े को बीजेपी विधायकों में से एक नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भेजने का फैसला किया है,आज रात आठ बजे विधायक दल की बैठक होगी।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०