पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बोलेरो वाहन सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
1 min read
सतना- 28. अप्रेल को आवेदक रामकिशोर तिवारी पिता स्व. बैकुण्ठ प्रसाद तिवारी उम्र 63 वर्ष निवासी कटरा टोला बिरसिंहपुर,जो कि पी.एच.ई. विभाग से हैण्डपंप टेक्नीशियन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं,05 लाख नगद राशि पोस्ट आफिस में जमा कराने पैदल जा रहे थे। उसी समय एक बोलेरो वाहन में सवार 04 व्यक्तियों द्वारा मदद देने के बहाने से गाड़ी में बिठाकर बलपूर्वक 05 लाख की राशि एवं अन्य दस्तावेज लूट लिए गये तथा बाबूपुर के पास ले जाकर उतार दिया गया।उक्त घटना के संबंध में थाना सभापुर में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। इस घटना में 04 आरोपी इरशाद खान रीवा,गोलू उर्फ अभिलाष चिकवा रीवा, मोहमद सद्दाम रीवा, इब्बू उर्फ इरफान रीवा को गिरफ्तार किए गये हैं- उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से लूटी गई। 05 लाख की रकम में से 3.लाख 5 हजार रूपये बरामद की गई है, एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी इरशाद खांन पुराना शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में एनएसए की कार्यवाही की गई, इसके विरुद्ध लूट, चोरी, डकैती के अपराधो में कार्यवाही की गई है। इसी तरह अन्य आरोपी भी शातिर अपराधी हैं जिनके विरूद्ध रीवा व सतना में कई अपराध दर्ज हैं। इनके द्वारा रीवा के थाना चोरहटा, सतना कोतवाली एवं मैहर थाना क्षेत्र में भी अपराध घटित किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य अपराधों में विवेचना की जा रही है। प्रकरण में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पृथक से पुरूस्कृत किया जा रहा है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०