पुलिस ने पकड़ी चोरों से 17 लाख से अधिक की बाइकें
1 min read
सतना- पुलिस ने एक ऐसे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि सतना सहित रीवा और सीधी में अपनी वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने गिरोह के आठ आरोपियों की गिरफ्तारी की है जबकि एक फरार है। इनसे कुल 22 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत 17 लाख 80 हजार रुपये हैं। इसमें सतना की 12, रीवा की 8 और सीधी की दो मोटरसाइकिल है जिन्हें चोरों से बरामद किया गया है। 22 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद कर जब पुलिस ने सामने रखा तो मानों मोटरसाइकिल का शोरूम नजर आ रहा था। इस अंतरजिला चोर गिरोह के पर्दाफास होने के बाद अब सतना पुलिस उन कबाड़ियों तक भी पहुंच बना रही है जो चोरीयों के वाहन खरीदने और काटने का काम करते थे। यह कार्रवाई सतना की कोलगवां, कोतवाली, सिविल लाइंस, सिंहपुर थाना पुलिस ने साइबर शाखा की मदद से अंजाम को दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि आरोपित मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद आम लोगों को बेच देते थे और गाड़ी के कागज बाद में देने का वादा कर फरार हो जाते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रीवा व सीधी से गाड़ी चोरी कर सतना में और सतना से गाड़ी चोरी कर रीवा और सीधी में बेचा करते थे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०