आम जन मानस की मांग नयागांव थाना के विकल्प में होना चाहिए चौकी
1 min read
चित्रकूट- नयागांव में काफी लंबे समय से थाना संचालित था लेकिन कुछ ही समय पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा नवीन चित्रकूट थाना का उद्घाटन किया गया उसी दौरान सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पूर्व नयागांव थाना को पुलिस चौकी बनाये जाने की भी बात कही थी लेकिन अब तक वहाँ पुलिस चौकी नहीं बन पाई। नयागांव में कोई चौकी ना होने के कारण चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। हमारे द्वारा जब पड़ताल की गई तो देखा गया कि पूर्व थाने को सिर्फ आराम करने व गाड़ियों को पार्क करने की जगह बना दिया गया है। साथ ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि नयागांव में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी होना बहुत ही जरूरी है जिससे कि किसी भी घटना की सूचना तत्काल दी जा सके और अपनी रिपोर्ट दर्ज भी करा सकें। अब देखना यह कि कब तक पुलिस चौकी बन पाएगी जिससे कि आये दिन होने वाली घटनाओं पर रोक लग सके।
