ग्रामोदय विवि और रिसर्च फ़ॉर रेसर्जेन्स फाऊंडेशन के मध्य एमओयू
1 min read
चित्रकूट- महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय एवम् रिसर्च फ़ॉर रेसर्जेन्स फाऊंडेशन के मध्य नागपुर स्थित विश्वेश्वरैया नैशनल इन्स्टीट्यूट में मेमोरेण्डम ऑफ़ अंडरस्टैन्डिग पर हस्ताक्षर हुआ, जिससे दोनों संस्थानों में परस्पर रूप से शैक्षिक और अनुसन्धान गतिविधियों को गतिशील किया जा सके।
कुलपति प्रो भरत मिश्रा का हुआ विशिष्ट व्याख्यान
रिसर्च फ़ॉर रेसर्जेन्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित अकादमिक नेतृत्व कॉन्फरेंस के तकनीकी सत्र “टीचर्स ऐज ट्रांसफोर्मेर्स” का संयोजन महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भरत मिश्रा ने किया ,जिसकी अध्यक्षता आई आई टी मद्रास के निदेशक ने की। ” डिजिटल यूनिवर्सिटी, ओ डी एल एवम् ऑन लाईन शिक्षा” में बोलते हुए कुलपति प्रो मिश्रा ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय की डिजिटल और ऑनलाइन गतिविधियों पर प्रकाश डाला। ग्रामीण प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने डिजिटल विश्वविद्यालय की आवश्यकता, आवश्यक संसाधन तथा क्रियान्वयन रणनीति पर अपने विचार रखे।
इस कॉन्फरेंस में देश के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के कुलपति, निदेशकों एवं प्राध्यापकों ने सहभागिता की तथा अपने विचार रखे। कॉन्फरेंस में ए आई सी टी ई के अध्यक्ष प्रो अनिल सहस्त्रबद्धे, उपाध्यक्ष एवं सदस्य सचिव, इग्नू के कुलपति प्रो नागेश्वर राव, एम जी एन सी आर ई के अध्यक्ष डॉ प्रसन्न कुमार सहित विभिन्न विद्वानों ने विचार रखे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०