भारत दौरे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
1 min read
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत पहुंच चुके हैं. बोरिस जॉनसन का जहाज अहमदाबाद में उतरा. बोरिस जॉनसन आज निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, कारोबारियों से बात करेंगे और कल दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. गुजरात का दौरा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले पीएम होंगे. वह साबरमती में गांधी आश्रम भी जा सकते हैं. इसके बाद वह 22 अप्रैल को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता यूके व भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे,मालूम हो कि इससे पहले भी कई विदेशी मेहमान भारत दौरे पर आ चुके हैं, जो दिल्ली के अलावा देश के बाकी हिस्सों में भी गए हैं।
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०