सतना डी ग्रेड में रहने वाले 10 विभाग प्रमुखों को वेतन काटने का शोकॉज
1 min read

सतना- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में गंभीरता से काम नहीं करने वाले अफसर अब कलेक्टर अनुराग वर्मा की राडार में आ गए हैं। संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में तीन घंटे तक चली टीएल मीटिंग में कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से वन – टू – वन चर्चा की। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में डी ग्रेड में रहने वाले 10 विभागों के अफसरों को वेतन काटने का कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। इनमें सबसे खराब स्थिति राजस्व , खाद्य , वन , स्वास्थ्य , पीडब्ल्यूडी , जल संसाधन , कृषि , पीएचई , श्रम और वित्त विभाग शामिल हैं। जिनकी रैंकिंग डी ग्रेड में है। यह कवायद सीएम हेल्पलाइन की प्रदेश स्तर पर जारी होने वाली रैंकिंग के टॉप फाइव में जगह बनाने के लिए चल रही है। मौजूदा समय में सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में सतना 8 वें नंबर होने के साथ 10 हजार 926 शिकायतें निराकरण के लिए लंबित हैं। समीक्षा बैठक में नगर निगम कमिश्नर तन्वी हुड्डा , जिला पंचायत सीईओ डॉ . परीक्षित राव , अपर कलेक्टर राजेश शाही , सभी एसडीएम , सीएमओ , सीईओ जनपद और विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०