कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को नाना जी की सौंपी पेंटिंग
1 min read
चित्रकूट- संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित सतत विकास के लक्ष्यो के लिए चित्रकूट में चल रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न राज्यों में किये जा रहे कामों की प्रदर्शनी के दौरान महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने तीन स्टालो के माध्यम से अपने नवाचारों , गतिविधियों और उत्पादों को प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी भ्रमण के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को ललित कला के विद्यार्थी द्वारा सृजित नाना जी की पेंटिंग कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने सौंपा। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के कौशल और आकर्षक सृजन छमता की सराहना की। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, कृषि संकाय और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व छमता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित बीयसडब्ल्यू पाठ्यक्रम सामग्री स्टाल को देखा और रूचि पूर्वक जानकारी ली।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०