भरजुना माता मंदिर मे महा आरती का भव्य आयोजन किया गया
1 min read
सतना- से दस किलोमीटर भरजुना कस्बे में भरजुना माता के मंदिर में आज नवरात्रि के 7 वे दिन भव्य आरती का आयोजन किया गया ,जिसमे भरजुना गांव सहित दूर दूर से भक्तों का तांता लगता हैं और भारी भीड़ उमड़ती हैं वही भण्डारे का आयोजन भी किया जाता हैं जिसे श्रद्धाल भक्त बड़े चाव से भण्डारे का प्रासाद ग्रहण करते है ।वही भक्तो में बाबूपुर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा शैलू ,अभिषेक तिवारी अंशु (भाजपा युवा नेता), मनीषा सिंह जी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा), बैजनाथ त्रिपाठी डगडीहा,विभव मिश्रा (युवा नेता), अजय पाण्डेय (युवा नेता), पप्पू भईया पासी , बृजेन्द्र श्रीवास्तव जी, भूपेंद्र केवट जी शिवम शर्मा जी, हर्षित सिंह बिशेन, मंदिर पुजारी विकाश द्विवेदी, अजीत यादव, उदयभान सिंह, जीतेन्द्र पाण्डेय, राजा पाण्डेय, मयंक यादव, ऋषि शुक्ला, प्रतीक खरे, भूपेंद्र पटेल, अंकित मिश्रा, रोहित तिवारी, अजय सिंह लाले, मानी जयसवाल आदि मातृशक्तियां और माता रानी के भक्त गण उपस्थित रहे।
महा आरती के आयोजक भाई अभिषेक तिवारी अंशु जी और श्री मति मनीषा सिंह जी रही।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०