अमर ज्योति निकालेगा नेत्रदान जागरूकता झांकी
1 min read
सतना- हिंदू पर्व समन्वय समिति द्वारा आयोजित रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली श्रीराम शोभायात्रा में अमर ज्योति परिवार अपनी सहभागिता देगा।उपरोक्त विषय को लेकर अमर ज्योति की बैठक होटेल दशमेश में की गई जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अमर ज्योति द्वारा नेत्रदान जागरूकता के ऊपर झांकी निकलेगा,संयोजक मनोहर डिगवानी ने बताया कि लोगों के प्रेरित करने के लिए चित्रों के माध्यम से एवं पत्रक भी बाँट कर प्रेरित किया जाएगा।साथ में एल ई डी के माध्यम से भी चल चित्र दिखा कर लोगों का ध्यान नेत्रदान के प्रति आकर्षित किया जाएगा सभी अमर ज्योति के सदस्य एक वेशभूषा में रहेंगे। बैठक में
मार्गदर्शक योगेश ताम्रकार, संयोजक मनोहर डिगवानी, कमलपुरस्वानी, मनोज अरोड़ा, पुष्पराज सिंह, हरिओम गुप्ता,नरेंद्र चंद्र गुप्ता डब्बू, श्याम लाल गुप्ता श्यामू, दिलीप सोनी, विपुल होंडा, संदीप धूत, ज्ञान खटवानी प्रदीप अरोरा, अनिल झुलवानी, नीलांबर झा,पंकज आहूजा,,संजय वाधवानी,दीपक गुप्ता, विनोद गेलानी, दीपक वाधवानी , बसंत शर्मा अनिल मोटवानी उपस्थित रहे।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०