July 29, 2025

नारायण पुर में मनाया गया विन्ध स्थापना दिवस

1 min read
Spread the love

सतना- सिंहपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर में विंध्य स्थापना दिवस के तिथि पर समाजसेवी रज्जन त्रिपाठी के द्वारा विशाल शोभायात्रा एवं सभा की गई , इस अवसर पर मुख्य अतिथि मैहर विधायक विन्ध के लाडले नारायण त्रिपाठी रहे ,वही पूर्व विधायक रेगांव उषा चौधरी,गुड्डू सिंह पर्सवारा, राजेश दुबे आदि कई लोग सम्मिलित रहे। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि आज 4 अप्रैल 1948 को विन्ध प्रदेश की स्थापना हुई थी लेकिन उस समय के नेताओ ने अपने मतलब के चलते विन्ध प्रदेश को भुला कर अपना भला किया ,उन्होंने वही वर्तमान सरकार को भी बहुत कोसा अगर कहा कि अगर 2023 तक विन्ध प्रदेश का निर्माण नहीं हुआ तो हम विन्ध प्रदेश के नाम से नई पार्टी का गठन कर रजिस्टर्ड होगी , जिसमें 30 विधानसभा सीट होंगी ,और वर्तमान सरकार को विन्ध प्रदेश बना कर दिखाएंगे । वही कई समाज सेवियो ने मैहर विधायक को तलवार और पगड़ी भेट की ।वही आयोजक रज्जन त्रिपाठी ने करीब 50 हजार की संख्या में दर्शकों को उपस्थित करवाइए एवं भंडारे का आयोजन करवाया था वही लोगो का भारी जन सैलाब देखने को मिला।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *