December 13, 2025

विजय मानवतकर ने किया मुकवधिरियों को फल भेंट

1 min read

मुम्बई- नव वर्ष मे सिल्लोड के मुकवधिर विद्यार्थियों को फल भेट किया सिने अभिनेता विजय मानवतकर ने औरंगाबाद जिले मे सिल्लोड तहसील जहां है बालकृष्णा मुकबधिर निवासी विद्यालय वहां गरीब से गरीब मुकबधिर विद्यार्थी के लिये पूरी सेवा देता है यह निवासी विद्यालय पोशाक, किताब बाल भोग भोजन शिक्षा और निवास जन कल्याण हेतु तथा विध्यार्थी को शिक्षा हेतु से शिवशारदा ग्राम विकास मॉडल इसके सचिव श्री कृष्णा लहाने जी कडी मेहनत से गरीब विद्यार्थियों के प्रति प्रेम भावना से राष्टहित का महत्व पूर्ण कार्य कर रहे है इनसे मिले सिने अभिनेता विजय जी और ऊनके कार्य से बेहद प्रभावित हुए जो अनाथो के माँ बाप गुरु ये तीनो रिश्ते प्रेम पुर्वक निभा रहे है नव वर्ष के शुभ अवसर पर सिने अभिनेता ने विध्यार्थी को फल भेट किया और उनके ईशारे वाली भाषा से ईशारो से स्नेह प्रेममय समय विध्यार्थी के साथ बिताया इस शुभ घडी मे श्री कृष्णा लहाने जी की स्तुती विजय जी ने कि तथा श्री एस जी सोनोने निवासी के मुख्यध्यापक है डि बी पाटील लिपीक तथा आर व्ही जाधव जी मुरमे जी जि वाय .चाथे जी डि एस परदेशी इस प्रशांगमे शामील थे इन सभी सज्जनो ने विजय जी का परीचय ईशारो से फिल्म और टि व्ही सिरीयल मे विजयजी खलनायक कि भुमिका करते है ये परीचय जब विध्यार्थी को बताया तब विध्यार्थी भी बेहद खुश हुए।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *