बिजली के खंभे से टकराई बस
1 min read
चित्रकूट- कर्वी से मानिकपुर उ०प्र० जा रही यात्रियों से बहती बस अचानक अनियंत्रित हो गयी और 11 हजार बिजली के खंभे जा टकरायी यह घटना सरैया के पोखरी पुरवा के पास की बताई जा रही है घटना स्थल पर मौके से पहुंचे मानिकपुर थाना प्रभारी व सरैंया चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित है।
भारत विमर्श उ०प्र०
