क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
1 min read
चित्रकूट- कोरोना काल के पहले से शुरु की गई राव प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सतना जिले के चित्रकूट रजौला बाईपास स्थित मैदान में 22 मार्च से आयोजन किया जा रहा है।क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन,ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा, जिले के मुखिया कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ खेल के मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने और खुद खेल के मैदान में दम दिखाते हुए किया गया। इस दौरान जहां डीआरआई राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन और ग्रामोदय कुलपति द्वारा क्रिकेट खेला गया तो वही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा भी खेल के मैदान में दम दिखाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी,खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि सहित आमजन मानस द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। टूर्नामेंट आयोजन का पहला मैच ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कृषि संकाय और एजुकेशन संकाय के मध्य खेला गया जिसमें कृषि संकाय द्वारा 130 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की गई।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०


