पुलिस लाइन में धूम- धाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
1 min read
चित्रकूट –जिले के पुलिस लाइन मे होली मिलन सामारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल, रंग लगाकर दी होली की बधाई,पुलिस लाइन चित्रकूट में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी( c.d.o.)अमित आसेरी की मौजूदगी में होली मिलन सामारोह का भव्य आयोजन किया गया होली मिलन सामारोह में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी।
होली मिलन सामारोह में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी लाइन्स हर्ष पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, स्टेनो पुलिस अधीक्षक कमलेश राव, कर्वी कोतवाली प्रभारी,भरतकूप थाना प्रभारी, पहाड़ी थाना प्रभारी एवं ज़िले के सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी गण एवंकर्मचारीगण होली मिलन समारोह में शामिल रहे।
सुभाष चंद्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०