सरैयां कस्बे मे पकड़ी गई अबैध शराब
1 min read
चित्रकूट- सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक भारी मात्रा में अबैध दारू पकडी़ गई,सरैयां चौकी अन्तर्गत सरैयां कस्बे मे स्थित दारू के ठेके के पास से भारी मात्रा मे अबैध शराब पकड़े जाने की जानकारी मिल रही हैं हालांकि पुलिस इस मामले को दबाने का भरसक प्रयास कर रही हैं की किसी भी मामले मे उच्याधिकारियो तक ये जानकारी न जाने पाये। अब देखना यह कि पुलिस ऐसे मामले पर कार्यवाही करेगी या फिर मामले को रफादफा कर देगी।
भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०
