जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को कुचलने की निंदा
1 min read
सतना- में पिछले 7 दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने पर जिला प्रशासन द्वारा बर्खास्तगी की धमकी के खिलाफ जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल सतना और अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
टीयूसी महासचिव संजय सिंह तोमर ने प्रशासन को आगाह किया है कि सतना में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को प्रशासन की दमनात्मक कार्यवाही करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की धमकी देते हुए सेवा बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया है, जोकि पूरी तरह से शांति पूर्ण आंदोलन को कुचलने की साजिश है, जिसका सतना ट्रेड यूनियन कौंसिल घोर निंदा करता है और प्रशासन से अपील करता है कि अतिशीघ्र आंदोलन कारियो से चर्चा की जाए और उनकी समस्या का समाधान किया जाय।
विरोध स्वरूप ज्ञापन की कार्यवाही में टीयूसी के अध्यक्ष टीपी पांडे, इंटक के प्रादेशिक उपाध्यक्ष शंकर सिंह तिवारी,सीटू जिला संयोजक सतना वीरेंद्र सिंह रावल, संयुक्त किसान मोर्चा सतना के संयोजक अरुण प्रताप सिंह, मध्यप्रदेश बैंक इम्प्लाइज एशोसिएशन सतना के सचिव दिनेश श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, शब्बीर खान, सतना डिवीजन इंसुरेन्स एम्प्लाइज एशोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बघेल, टीयूसीसी के सचिव सुनील सिंह और म.प्र. तृतीय वर्ग कर्म संघ के प्रादेशिक सचिव प्रमेन्द्र गौतम उपस्थित रहे।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०