July 25, 2025

सतना प्रस्तावित अहाता से आहत हैं जयस्तंभ चैक के व्यापारी

1 min read
Spread the love

सतना- एक अप्रैल से एक बार फिर शराब परोसने के लिए अहाता खोले जाएंगे। इसके लिए ठेकेदारों ने जगहों को चिन्हित करके इस ओर काम भी प्रारंभ कराया जा रहा है। ऐसे में शहर के बीच बाजार जयस्तंभ चैक स्थित शराब दुकान के पास अहाते खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय लोग और व्यापारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि जिस स्थान पर अहाता खुलना है वह प्लाट प्रसिद्ध मारकंडे शिवमंदिर से महज 10 मीटर की दूरी पर है और रामदरबार मंदिर से 45 मीटर की दूरी है। ठीक बगल से कम्युनिटी हाॅल है। जहां शादी बारात का कार्यक्रम वर्ष में 5 से 6 माह चलते रहते है। यहां से सारी धार्मिक और सामाजिक शोभा यात्राओं का संचालन से होता है और अधिकतर शोभा यात्राएं जैसे कि दशहरा जुलूस, कृष्ण जन्माष्टमी, महावीर जयंती जुलूस, अग्रसेन जयंती यात्राओं का प्रमुख केंद्र है। इसके अलावा जयस्तंभ चैक शहर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। इसी चैक में यूनियन, इंडियन, बालाजी, हेड पोस्ट आफिस मौजूद है। स्थानीय जनों और व्यापारियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि अहाते को अनुमति न दी जाए और अगर प्रस्ताव आया है तो उसे निरस्त किया जाए। वहीं शराब अहाते के विरोध में उतरे व्यापारियों के बाद इधर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। सोमवार को राजस्व अमले के नुमाइंदों ने जयस्तंभ चैक पहुंचकर नाप-जोख कराई। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन प्रस्तावित अहाते को लेकर क्या एक्शन लेता है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *